
इंदौर। लंबे समय से उद्घाटन का रास्ता देख रही मल्हारगंज तहसील आखिरकार सुपर कॉरिडोर स्थित नए भवन में स्थानांतरित कर दी गई। शनिवार-रविवार के अवकाश के दिन अधिकारियों ने सामान और फाइलों की भी शिफ्टिंग कर दी। हालांकि कल सोमवार पहले दिन स्वान के धोखा दे देने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने मोबाइल के नेट से ही काम करना पड़ा और थक-हारकर आखिरकार शाम को बीएसएनएल का कनेक्शन लेने का आवेदन किया गया। आज मंगलवार की जनसुनवाई भी नए कार्यालय में ही होगी।
मुख्यमंत्री द्वारा मल्हारगंज तहसील का उद्घाटन करते ही अधिकारियों ने देर नहीं की और रातोरात तहसील का सामान शिफ्ट कर दिया। शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन दस्तावेज बस्तों में बांधकर शिफ्ट किए गए। एसडीएम निधि वर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार आवेदकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सारी सुविधाएं नई तहसील भवन में जुटा ली गई हैं। जल्द ही भवन में लोक सेवा केंद्र भी संचालित किया जाएगा, ताकि मल्हारगंज तहसील के आवेदन के लिए आवेदकों को कलेक्टर कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। हालांकि तहसील कार्यालय शिफ्टिंग की जानकारी आवेदकों को नहीं लगी थी, इसलिए कल कलेक्टर कार्यालय स्थित मल्हारगंज तहसील के पुराने कार्यालय में आवेदकों का आना जारी था।
अब इन्वर्टर की व्यवस्था करेंगे
सरकारी स्वान कनेक्शन के गति न पकडऩे के कारण मल्हारगंज तहसील में कल सोमवार को पहले दिन काम की चाल धीमी रही। वहीं ग्रामीण ग्रिड से बिजली की आपूर्ति होने के कारण बार-बार आपूर्ति बाधित हुई। अब विभाग जल्द ही यहां इन्वर्टर की व्यवस्था करेगा। अधिकारियों के अनुसार आज मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई नए भवन में की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved