
इन्दौर। पालदा क्षेत्र की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर उद्योगपतियों ने निगम अफसरों को खरी-खोटी सुनाई थी और मामले की शिकायत आला अधिकारियों को की थी, जिसके बाद जागे अफसरों ने वहां की कई सडक़ों पर पेचवर्क के कार्य शुरू
कराए हैं। पिछले दो सप्ताह के अंतराल में पालदा क्षेत्र के औद्योगिक इलाकों में कई सडक़ों की हालत खस्ताहाल होने के कारण वाहन पलट रहे थे और साथ ही कुछ वाहन तो वहां सडक़ों में धंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए क्रेन तक बुलवानी पड़ी थी।
दर्जनों मामले ऐसे होने के बाद उद्योगपतियों ने मोर्चा संभाला और झोनल अधिकारी के साथ-साथ आला अधिकारियों को फैक्ट्रियां विरोधस्वरूप बंद करने की चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद निगम के अफसरों ने वहां ताबड़तोड़ पेचवर्क के कार्य करीब दस से ज्यादा सडक़ों पर शुरू करा दिए हैं। कई जगह सडक़ों के हिस्सों पर गिट्टी-मुरम बिछाकर उन्हें सुधारा जा रहा है तो कुछ जगह डामर का प्रयोग कर यह कार्य हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास की सभी सडक़ों पर पेचवर्क के निर्देश ठेकेदारों को दिए गए हैं, ताकि वहां खस्ताहाल सडक़ों की स्थिति सुधर सके। उद्योगपतियों को निगम के आला अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि वे बारिश बाद कुछ महत्वपूर्ण सड़क़ों को नया बनाने के लिए टेंडर जारी करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved