img-fluid

उद्योगपतियों के भडक़ने पर, पालदा में सडक़ों की मरम्मत शुरू, दस से ज्यादा स्थानों पर पेचवर्क

August 01, 2022

  • फैक्ट्रियों में जाने वाले वाहन पलटने और फंसने के कारण खस्ताहाल सडक़ों का मामला गरमाया था

इन्दौर। पालदा क्षेत्र की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर उद्योगपतियों ने निगम अफसरों को खरी-खोटी सुनाई थी और मामले की शिकायत आला अधिकारियों को की थी, जिसके बाद जागे अफसरों ने वहां की कई सडक़ों पर पेचवर्क के कार्य शुरू
कराए हैं। पिछले दो सप्ताह के अंतराल में पालदा क्षेत्र के औद्योगिक इलाकों में कई सडक़ों की हालत खस्ताहाल होने के कारण वाहन पलट रहे थे और साथ ही कुछ वाहन तो वहां सडक़ों में धंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए क्रेन तक बुलवानी पड़ी थी।


दर्जनों मामले ऐसे होने के बाद उद्योगपतियों ने मोर्चा संभाला और झोनल अधिकारी के साथ-साथ आला अधिकारियों को फैक्ट्रियां विरोधस्वरूप बंद करने की चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद निगम के अफसरों ने वहां ताबड़तोड़ पेचवर्क के कार्य करीब दस से ज्यादा सडक़ों पर शुरू करा दिए हैं। कई जगह सडक़ों के हिस्सों पर गिट्टी-मुरम बिछाकर उन्हें सुधारा जा रहा है तो कुछ जगह डामर का प्रयोग कर यह कार्य हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास की सभी सडक़ों पर पेचवर्क के निर्देश ठेकेदारों को दिए गए हैं, ताकि वहां खस्ताहाल सडक़ों की स्थिति सुधर सके। उद्योगपतियों को निगम के आला अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि वे बारिश बाद कुछ महत्वपूर्ण सड़क़ों को नया बनाने के लिए टेंडर जारी करेंगे।

Share:

  • 150 सदस्यों में से 25 ही रह गए, उनमें भी अधिकांश बोगस निकले

    Mon Aug 1 , 2022
    जमीनी जालसाज दीपक मद्दे का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा कलेक्टर ने किया उजागर, पहले सीलिंग और फिर प्राधिकरण योजना से जमीन छुड़वाकर अब बेचने की फिराक में इंदौर। कई गृह निर्माण संस्थाओं की करोड़ों की जमीनों को हड़पने वाले चर्चित भूमाफिया और जालसाज दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक जैन मद्दा के चंगुल में फंसी एक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved