img-fluid

उर्फी जावेद का स्टाइल कॉपी करने वाली लड़कियों पर एक्ट्रेस बोलीं- अभी तो मुझे और …..

July 11, 2025

मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने फैशन सेंस से हमेशा सबका दिल जीता है। उनके कपड़ों का स्टाइल (Clothing style) देखकर लड़कियां भी काफी इंस्पायर होती हैं। हाल ही में उर्फी ने शो द ट्रेटर्स जीता है। उर्फी का हालांकि कहना है कि वह इस जीत पर ही नहीं रुक गई हैं और अभी उन्हें आगे बहुत कुछ करना है। इसके अलावा उर्फी ने बताया कि उन्हें कैसा लगता है जब लड़कियां उनके स्टाइल को कॉपी करती हैं।


क्या बोलीं उर्फी

उर्फी ने कहा, ‘लड़कियों को जो करना है वह करेंगी। मैंने ऐसा कुछ स्टार्ट नहीं किया है। अगर मैं कहूंगी कि हां किया है तो लोग मुझे इंटरनेट पर गाली देंगे, हर चीज के लिए ब्लेम करेंगे। अगर बोलूंगी कि नहीं किया है तो कोई और करेगा। पैप कल्चर तब शुरू ही हुआ था जब मैं इसमें गई। मैंने बस सही टाइम पर चीजें यूटिलाइज कर लिए।’

लेकिन आज कई लड़कियां उर्फी से इंस्पिरेशन तो लेती हैं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म का आपत्तिजनक तरीकों से यूज करती हैं तो क्या इसका असर उन पर भी पड़ता है? तो उर्फी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे हक है किसी दूसरी औरत को नीचे गिराने का। मैं किसी को जज नहीं कर सकती कि वो गलत कर रहे हैं। लोगों को जो करना है करे। दुनिया तो है ही जज करने के लिए।’

हर्ष गुजराल के साथ बॉन्ड पर बोलीं

बता दें कि ट्रेटर्स शो में उर्फी और हर्ष गुजराल का बॉन्ड सबको अच्छा लगा था। इस पर उर्फी ने कहा, ‘मेरा फ्रेंड है वो। मुझे थोड़ी प्यार हो गया है उससे। बाकी लोग जो बोलें, मुझे क्या करना। मैंने कुछ नहीं बोला, हम तो दोस्त हैं बस। हम वहां शो में पूरे दिन साथ होते तो इसलिए साथ में चिल करते। हर्ष के साथ हैंगआउट करने में मजा आता है क्योंकि वह अपने जोक्स से सबको हंसाते हैं।’

ट्रोलिंग पर क्या कहती हैं उर्फी

उर्फी जब ट्रेटर्स शो की विनर बनीं तब उर्फी को सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव कमेंट्स मिले। कुछ ने तो उन्हें गंदे शब्द भी बोले थे और एक्ट्रेस ने उन सबके मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। उर्फी ने ट्रोलिंग पर कहा, आप 2 दिन रोते हो और फिर तीसरे दिन आप बोलते हैं छोड़ो। आप इनका कुछ नहीं कर सकते। लेकिन आपको एक्सेप्ट करना होगा कि हर कोई आपको पसंद नहीं करेगा।

Share:

  • पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बस में सवार यात्रियों को पहचान पत्र देख उतारा, फिर मार दी गोली

    Fri Jul 11 , 2025
    झोब. पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत बलूचिस्तान (Balochistan) में बड़ा हत्याकांड हुआ है। झोब क्षेत्र में उग्रवादियों (Militants) ने लाहौर (Lahore) जा रही बस में सवार नौ यात्रियों की हत्या कर दी। बंदूकधारियों ने हाईवे पर बस को रुकवाया। इसके बाद यात्रियों के पहचान पत्र देखकर उनको बस से नीचे उतारा और फिर गोली मार दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved