
हर साल 21 जून को विश्वभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है। ऐसे में सभी कलाकार अपने निजी जीवन में योग से जुड़े फायदे को लेकर खुलकर दर्शकों के समक्ष चर्चा करते और सलाह देते नज़र आते हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर मलाइका अरोड़ा तक ये सभी कलाकार अपने यंग दिखने का राज योग को बताते हैं। इसी कड़ी में स्टार भारत के ‘शैतानी रस्में’ शो में निक्की की भूमिका के लिए प्रसिद्द अभिनेत्री नाकिया हाजी ने अपने फैन्स से योग रूटीन को लेकर चर्चा की और उन्होंने योग का उनके स्वास्थ्य पर गहरे प्रभावों का वर्णन किया।
उन्होंने आगे कहा, ” इतना ही नहीं योग मेरी त्वचा के लिए बहुत मददगार साबित हुआ है। इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने से न केवल मुझे प्राकृतिक चमक प्राप्त हुई है, बल्कि मेरी त्वचा में कई सुधार भी आए हैं। ये सरल व्यायाम खुदको ऊर्जावान बनाए रखने का एक आसान तरीका है।”
नाकिया हाजी के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखिए ‘शैतानी रस्में’ शो सोमवार से शनिवार, रात 10 बजे, केवल स्टार भारत पर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved