img-fluid

जी परमेश्वर के ठिकानों पर रेड पर केन्द्रीय मंत्री बोले- कांग्रेस के नेताओं ने ही की थी ED से शिकायत…

May 23, 2025

नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के गृहमंत्री जी परमेश्वर (Home Minister G Parameshwara) के ठिकानों पर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की रेड (Enforcement Directorate raid) के बाद केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ने बड़ा दावा किया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कहा है कि कांग्रेस के ही नेताओं ने ईडी से शिकायत की थी। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि शिकायत करने वाले नेताओं की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) को है। अभिनेत्री रान्या राव (Actress Ranya Rao) से जुड़े सोना तस्करी के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने बुधवार और गुरुवार को रेड की थी।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा, ‘कांग्रेस के नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय से शिकायत की थी।’ उन्होंने पूछा, ‘कौन है जो ईडी को ऐक्शन लेने के लिए पत्र लिख रहा है?’ उन्होंने कहा कि ईडी इसलिए ऐक्शन नहीं ले रही कि वह गृहमंत्री हैं या कांग्रेस के नेता हैं, बल्कि जांच एजेंसी को जब जानकारी मिलती है, तो वह ऐक्शन लेती है।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के अंदर ही एक गुट परमेश्वर के खिलाफ जानकारी भेज रहा है और नौटंकी कर रहा है। मैं साफ साफ बता दूं कि हम परमेश्वर का सम्मान करते हैं। वह अच्छे राजनेता हैं, लेकिन कांग्रेस में ही कुछ लोग हैं जो शिकायत कर रहे हैं। सिद्धारमैया जानते हैं। उनसे जाकर पूछिए। अब वह ड्रामा कर रहे हैं।’

क्या है केस
प्रवर्तन निदेशालय कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है और उसने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत राज्य में 16 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी उन हवाला संचालक और अन्य ऑपरेटर को निशाना बनाकर की गई जिन्होंने सोना तस्करी की आरोपी और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के खातों में कथित तौर पर फर्जी वित्तीय लेनदेन किए थे।

निदेशालय ने जिन स्थानों पर छापेमारी की उनमें राज्य में परमेश्वर से जुड़े तीन शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हैं। परमेश्वर के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ‘सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ एवं ‘सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज’ सहित तीन संस्थानों और एक विश्वविद्यालय गए तथा उन्होंने पिछले पांच वर्ष के वित्तीय रिकॉर्ड मांगे।

सीएम से मिले जी परमेश्वर
गुरुवार को परमेश्वर ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है। एक रिपोर्ट में कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि परमेश्वर ने मुख्यमंत्री को सोने की तस्करी संबंधी मामले के सिलसिले में छापेमारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुख्यमंत्री को उन परिस्थितियों के बारे में भी बताया जिनमें छापेमारी की गई।’

Share:

  • पाकिस्तान ने खतरे में डाली 227 यात्रियों की जान, टबुर्लेंस में फंसी इंडिगो फ्लाइट को एयरस्पेस इस्तेमाल करने से रोका

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) की एक ओछी हरकत सामने आई है, दरअसल, इंडिगो (IndiGo) की दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट (flight) 6E 2142 बुधवार को अचानक ओले और भीषण टर्बुलेंस (हवा में झटकों) की चपेट में आ गई थी. इस बीच विमान के पायलट ने पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टर्बुलेंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved