प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh in Prayagraj) के दौरान भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) ने कहा कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है। इसके जवाब में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati) ने बिना नाम लिए तल्ख लहजे में कहा था कि उनका भी मोक्ष करा दो। इसपर बागेश्वर धाम सरकार ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि वो महापुरुष हैं। हमारी संस्कृति और धर्म के वो आचार्य हैं तो मैं उनको प्रत्युत्तर नहीं दे सकता।
बागेश्वर धाम सरकार ने क्या जवाब दिया
एक सवाल के जवाब में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, हमारी संस्कृति और सनातन के वह आचार्य हैं तो उनको हम कोई प्रत्युत्तर नहीं दे सकते। हम तो बालक हैं और बालक को क्या प्रत्युत्तर देना चाहिए। हम तो बालक हैं वो तो महापुरुष हैं। हमारा उत्तर देना बहुत उचित नहीं होगा। उनकी जो भी वाणी निकल रही है तो महापुरुष के अपने-अपने विचार होते हैं। जिसकी जैसी विचारधारा हो, वो उस भाव से ही प्रस्तुतिकरण करता है। हमारे भाव को वो समझ नहीं पाए होंगे, हमें लगता है। मरने वालों पर कोई आलोचना करेगा। कभी कोई शव की निंदा करेगा, मरने वालों की आलोचना करेगा, इतना छोटा-मोटा विवेक तो हम भी रखते हैं। वो आचार्य हैं तो उनको हम कोई जवाब तो नहीं देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved