
नवादा । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन (On the third day of the Voter Rights Yatra in Bihar) मनैनी गांव पहुंचकर जन संवाद किया (Reached Manaini Village and interacted with the People) ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज की यात्रा गयाजी से शुरू की। इस क्रम में गयाजी के वजीरगंज में जैसे ही उनकी यात्रा पहुंची, उन्होंने अपने काफिले को रोका और पास के एक गांव मनैनी पहुंच गए। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के प्रमुख नेता भी थे। इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया और यहां की समस्याएं जानी।
इस दौरान उन्होंने वोट के अधिकार को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। बताया गया कि मनैनी गांव को 2011 में मॉडल गांव घोषित किया गया था, लेकिन आज स्थिति बदतर है। सामान्य नागरिक सुविधाएं तक नदारद हैं। इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार की शाम अपनी यात्रा के क्रम में बिहार के गयाजी पहुंचे थे। शाम को उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए एसआईआर को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। यहां लोगों को संबोधित करने के बाद रात्रि विश्राम किया। यात्रा के तीसरे दिन राहुल नवादा होते हुए शेखपुरा के बरबीघा पहुंचेंगे। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और एसकेआर कॉलेज मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल घटक दलों के नेता भी शामिल हैं। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का पूरा सफर होगा। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved