img-fluid

CBFC की किस बात पर अनुराग कश्यप ने जताई नाराजगी? बोले-‘मूड खराब हो जाता है’

May 02, 2025

मुंबई। बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Nurag Kashyap) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछले महीने फुले फिल्म में सीबीएफसी द्वारा कट्स लगाए जाने पर अनुराग कश्यप (Nurag Kashyap) ने आपत्ति दर्ज कराई थी। अब अनुराग कश्यप मे सीबीएफसी (CBFC) की इस बात पर नाराजगी जताई है। सिनेमाघरों में इन दिनों हॉलीवुड की हॉरर फिल्म सिनर्स धमाल मचा रही है। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि सिनर्स जैसी फिल्म में सीबीएफसी की नो स्मोकिंग की वॉर्निंग फिल्म के मूड को खराब करती है।

अब सीबीएफसी की किस बात पर अनुराग कश्यप ने उठाया सवाल
अनुराग कश्यप ने कहा, “सिनर्स जैसी मूड वाली फिल्मों में स्मोकिंग और शराब पीने से संबंधित डिस्क्लेमर्स दर्शकों को उस अनुभव से दूर कर देते हैं जिसे फिल्ममेकर बड़ी मेहनत से बनाते हैं। उन्होंने कहा ऐसे डिस्क्लेमर्स मूड और बिल्ड अप प्रोसेस को खराब कर देते हैं।”



अमेरिकी हॉरर फिल्म है सिनर्स
सिनर्स की बात करें तो यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है जिसमें वैम्पायर्स के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म को रायन कूगलर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में माइकल बी. जॉर्डन डबल रोल में नजर आए हैं। दर्शक फिल्म के म्यूजिक से लेकर सिनेमेटोग्राफी की तारीफ कर रहे हैं।

अग्ली के वक्त भी इस मुद्दे पर अनुराग ने उठाई थी आवाज
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब अनुराग कश्यप ने फिल्म में दिखाई जाने वाली नो स्मोकिंग वॉर्निंग के बारे में आवाज उठाई है। अनुराग कश्यप ने इससे पहले अपनी फिल्म अग्ली के रिलीज के वक्त सीबीएफसी के इस फैसले को चुनौती दी थी। वो इस मामले को अदालत तक लेकर गए थे। अदालत में मामला खिंचता रहा और उनकी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी जिसके बाद अनुराग कश्यप में नो स्मोकिंग के डिस्क्लेमर के साथ ही फिल्म को रिलीज किया था।

Share:

  • फिल्म के लिए शाहरुख खान को स्कर्ट पहनाना चाहते थे करण, एक्टर बोले- मैं पैंट्स में ठीक हूं

    Fri May 2 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिय यानी वेव्स 2025 में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग मुद्दों पर बात की। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने महिला सम्मान से लेकर आज की पीढ़ी पर सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर तमाम बातें कीं। इस दौरान शाहरुख खान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved