
डेस्क। चैकी चैन दुनिया भर में अपने स्टंट के लिए मशहूर हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने नए बयान से लोगों को हैरान कर दिया है। जैकी चैन ने कहा है कि जब उन्हें मौका दिया जाता है, तो वह एक्शन करने के बजाए डांस करना पसंद करते हैं। हाल ही में जैकी चैन और अजय देवगन ने एक साथ बातचीत की। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में अजय देवगन ने कहा ‘मैं जैकी चैन का बहुत बड़ा फैन हूं।’ इसके बाद जैकी चैन ने कहा ‘मुझे भारत बुलाओ, मैं आउंगा’। इस पर अजय देवगन कहते हैं कि ‘मैं जैकी चैन के साथ काम करना पसंद करूंगा।’ इस पर जैकी चैन अजय देवगन से कहते हैं ‘तुम लड़ो, मैं डांस करूंगा।’ उन्होंने यह बात इस तरफ इशारा करते हुए कही कि वह एक और बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करना चाहते हैं। इस बार वह फिल्म में एक्शन के बजाय डांस करना चाहते हैं।
बता दें कि फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ भारत में 30 मई को रिलीज होने वाली है। इसके हिंदी संस्करण में मिस्टर हान को अजय देवगन ने अपनी आवाज दी है। वहीं अजय देवगन के बेटे युग देवगन ने ली फोंग के किरदार को अपनी आवाज दी है। फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
14 मई को अजय देवगन और उनके बेटे ने मुंबई में ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ का हिंदी ट्रेलर लॉन्च किया। फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ ली फोंग की कहानी है, जो एक प्रतिभाशाली कुंग-फू छात्र है। वह एक नए स्कूल की चुनौतियों का सामना करता है। इस दौरान वह दोस्ती करता है और एक स्थानीय कराटे चैंपियन का सामना करता है। वह अपने शिक्षक मिस्टर हान (जैकी चैन) और डैनियल लारूसो (राल्फ मैकचियो) की सलाह पर नए सफर पर निकलता है।
जैकी चैन 15 साल के बाद कराटे किड फ्रैंचाइज में वापस आए हैं। वह नई किस्त में मिस्टर हान के रूप में आए हैं। चीन में सेट पिछली सीरीज के उलट यह सीक्वल न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर बनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved