img-fluid

अमेरिका में एक बार फिर जंगलों में लगी आग ने मचाई तबाही, प्रशासन अलर्ट

June 12, 2025

डेस्क। जंगल (Forests) पृथ्वी के फेफड़े कहलाते हैं। ये ना केवल जैव विविधता का घर होते हैं, बल्कि जलवायु (Climate) को संतुलित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। परंतु जब जंगलों (Forest) में आग लगती है, तो यह ना केवल पेड़-पौधों (Trees and Plants) को नष्ट कर देती है, बल्कि वन्यजीवों और मानव जीवन पर भी गंभीर प्रभाव डालती है। इस बीच अमेरिका (America) में एक बार फिर जंगलों में लगी आग (Fire) ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। इस बार आग ओरेगन के जंगलों में लगी है। आग लगातार फैल रही है जिसके चलते प्रशासन ने सैकड़ों घरों को खाली करने के आदेश दिए हैं।


कोलंबिया रिवर गॉर्ज में हर तरफ घना धुआं नजर आ रहा हो जिसके चलते विजिबिलिटी शून्य हो गई है। आग कितनी भयावह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक अंतरराज्यीय मार्ग के 32 किलोमीटर हिस्से को बंद करना पड़ा है। ओरेगन परिवहन विभाग ने बताया कि ‘हुड रिवर’ और ‘द डेल्स’ के बीच ‘इंटरस्टेट-84’ को बंद कर दिया गया है। पोर्टलैंड से लगभग 89 किलोमीटर पूर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘हुड रिवर’ में लगभग 8,000 लोगों की आबादी है और द डेल्स में 15,000 से अधिक लोग रहते हैं।

परिवहन विभाग के प्रवक्ता डेविड हाउस ने एक ईमेल के जरिए बताया कि अंतरराज्यीय मार्ग अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा। वास्को काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार डेल्स के उत्तर-पश्चिम में आई-84 और अंतर्देशीय क्षेत्र के एक इलाके के 700 से अधिक घरों को खाली करने के आदेश दिए गए है। इतना ही नहीं किसी भी विपरीत स्थिति को देखते हुए 1,352 से अधिक घरों को खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

Share:

  • संन्यास के बाद भी अंग्रेज खिलाड़ी को याद आए कोहली, टेस्ट सीरीज से पहले ही कही ऐसी बात

    Thu Jun 12 , 2025
    डेस्क। भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड (England) दौरे पर पांच टेस्ट मैचों (Test Series) की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 20 जून को होगा। भारतीय स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) को मिली है। टीम में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved