img-fluid

एक बार फिर अध्यात्म की शरण में अनुष्का-विराट, पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचकर लिया आशीर्वाद

January 31, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनु्ष्का शर्मा (Bollywood actress Anushka Sharma) अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक बार फिर अध्यात्म की शरण में हैं। दोनों सोमवार को ऋषिकेश पहुंचे और यहां शीशमझाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम गए। विराट की मां सरोज कोहली भी इस यात्रा में उनके साथ हैं। कोहली परिवार आज भी ऋषिकेश में ही रुकेगा। विराट-अनुष्का लगातार मंदिर और आश्रम में दर्शन के लिए जा रहे हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वे वृंदावन गए थे और उससे पहले नैनीताल के एक मंदिर में भी गए थे।


तीनों ने आश्रम में पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती (Brahmalin Dayanand Saraswati) की समाधि के दर्शन किए। इस दौरान विराट कोहली ने समाधि स्थल पर 20 मिनट का ध्यान भी लगाया। स्वामी दयानंद आश्रम में इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई अभिनेता और राजनीति से जुड़े लोग भी समाधि स्थल के दर्शन के लिए आ चुके हैं। मोदी वर्ष 2015 में जब ऋषिकेश गए थे तब यहां गए थे और उसके बाद से यह आश्रम लोगों की नजरों में आया।

आश्रम के बाद विराट-अनुष्का गंगा घाट पर पहुंचे और संत-पंडितों के साथ गंगा आरती मां गंगा का आशीर्वाद लिया। शाम को विराट ने परिवार के साथ आश्रम में का सादा भोजन किया। सोमवार सुबह विराट कोहली परिवार के साथ ऋषिकेश से सटे यमकेश्वर में एक रिजॉर्ट में पहुंचे। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को ऋषिकेश में रहने के दौरान वे आश्रम में होने वाले हवन-यज्ञ में भाग लेंगे। इसके बाद उनकी ओर से भंडारे का आयोजन करवाकर लोगों को प्रसाद बांटा जाएगा

 

Share:

  • अपने वादे से पलटा अमेरिका, यूक्रेन को नहीं भेजेगा F-16 लड़ाकू विमान

    Tue Jan 31 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine war) को जल्द ही एक साल होने जा रहा है. ऐसे में ना तो रूस की आक्रामकता कम हुई है और ना ही यूक्रेन घुटने टेकने को तैयार हुआ है. ऐसे में अमेरिका (America) सहित लगभग पूरा यूरोप दम-खम से यूक्रेन के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved