
महाकुंभ नगर । महाकुंभ में (In Mahakumbh) एक बार फिर लगी आग में कई पंडाल जले (Once again many pandals got Burnt in Fire) – कोई हताहत नहीं हुआ (No Casualties) । इस बार महाकुंभ के सेक्टर-22 में लगे टेंटों में ये आग लगी ।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया । गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि आग लगने के बाद सभी श्रद्धालु बाहर निकल आए थे, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के २०0 से ज्यादा पंडाल आग में जल गए थे। महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved