img-fluid

निगम के सफाई मित्रों को एक बार फिर सलाम… रात 3 बजे से शुरू किया विशेष सफाई अभियान

October 25, 2022

  • आयुक्त ने भी सुबह 5 बजे से किया निरीक्षण

इन्दौर: इंदौर (Indore) लगातार छह (Six) बार स्वच्छता में नंबर वन क्यों आया… यह बात नगर निगम (Municipal Corporation) के सफाई मित्रों ने एक बार फिर साबित कर दी. रात 2 बजे तक शहर की उत्सवप्रिय जनता ने राजवाड़ा (Rajwada) और आसपास के क्षेत्रों में जमकर दीपावली (Dipawali) का जश्न मनाया, जिसके चलते खूब कचरा (Garbage) भी एकत्रित हुआ. लेकिन दाद देना होगी निगम के सफ़ाई मित्रों की जिन्होंने रात 3 बजे से मोर्चा संभाल लिया और सुबह तक 3- 4 घंटे में ही पूरे क्षेत्र को चकाचक कर दिया.

तारीफ करना होगी निगम आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) की भी जिन्होंने सुबह 5 बजे से निरीक्षण शुरू किया और राजवाड़ा सहित उन सभी क्षेत्रों का दौरा किया जहां ज्यादा कचरा एकत्रित हुआ. उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सफाई मित्रों को भी जरूरी निर्देश दिए. आयुक्त के मुताबिक आज सुबह से ही कालोनियों, बाजारो, मुख्य मार्गो, मुख्य चौराहो व सार्वजनिक स्थानो के साथ ही आतिशबाजी विक्रय के लिए शहर के विभिन्न स्थानो पर लगने वाले बाजारो में ये विशेष सफाई अभियान चलाया गया.


आयुक्त प्रतिभा पाल ने सुबह 5 बजे से राजवाड़ा से सफाई अभियान का निरीक्षण शुरू किया, उसके बाद वे जवाहर मार्ग, मोती तबेला, सपना संगीता रोड, भंवरकुआं चौराहा, रीजनल पार्क, चोइथराम मंडी, राजेंद्र नगर गोपुर चौराहा, रंजीत हनुमान मंदिर, फूटी कोठी चौराहा, मऊ नाका चौराहा, बियाबानी रोड, मालगंज चौराहा, पिपली बाजार, कपड़ा मार्केट, मुंबई बाजार, रिवर साइड रोड, मालवा मिल चौराहा, विजयनगर चौराहा, रिंग रोड रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा, बंगाली चौराहा, स्कीम नंबर 140, बाईपास सहित अन्य स्थानों पर पहुंची और लगातार सफाई व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश देती रहीं.

आज निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ आई डब्ल्यूएम की टीम सफाई कार्य में लगी हुई थी तथा वर्कशॉप विभाग से अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं !

आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न फटाका मार्केट रीजनल पार्क पाटनीपुरा रिवर साइड रोड दशहरा मैदान आदि स्थानों का भी निरीक्षण किया गया!

Share:

  • 1 लाख 11 हजार दीयो से रोशन हुआ महाकाल लोक परिसर

    Tue Oct 25 , 2022
    उज्जैन: उज्जैन का नवनिर्मित श्री महाकाल लोक परिसर कल दीपावली की रात दीयों से भी जगमग हो गया. 1 लाख 11हजार दीपक परिसर में रोशन किए गए, जिसमें 500 से अधिक कार्यकर्ताओं की टीम ने मेहनत की. दियों के नीचे रेत की परत भी बिछाई गई ताकि तेल के दाग-धब्बे परिसर को गंदा ना करे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved