
माले: कुछ महीनों पहले तक मालदीव (Maldives) में ‘इंडिया आउट’ (‘India Out’) के पोस्टर (Poster) लगते थे. वही मालदीव अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीरों से सज गया है. राजधानी माले (Rajdhani Male) की रक्षा मंत्रालय इमारत (Defense Ministry Building) पर लगी मोदी की विशाल तस्वीर इस बदले रिश्ते का साफ संकेत है. पीएम मोदी इन दिनों दो दिवसीय मालदीव दौरे पर हैं.
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर पहुंचे पीएम मोदी का शुक्रवार को रिपब्लिक स्क्वायर में भव्य स्वागत हुआ. बच्चों ने पारंपरिक नृत्य कर प्रधानमंत्री को नमस्कार किया. गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. ये वही मुइज्जू हैं, जिन्होंने सत्ता में आने से पहले ‘इंडिया आउट’ कैंपेन को हवा दी थी. लेकिन अब वही मुइज्जू एयरपोर्ट पर खुद पीएम मोदी का स्वागत करते दिखे. उनके साथ मालदीव के विदेश, रक्षा, वित्त और गृह मंत्री भी मौजूद थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved