img-fluid

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्या मामले में एक आरोपी अरेस्ट, सूटकेस में मिला था शव

March 03, 2025

नई दिल्ली । कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Congress worker Himani Narwal)की हत्या मामले(Murder Cases) की जांच में पुलिस (Police)को एक बड़ी सफलता(Big success) मिली है। खबर है कि सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिमानी का शव शनिवार को हरियाणा के रोहतक के पास हाईवे पर एक सूटकेस में मिला था। पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया था।

हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी है कि नरवाल हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खास बात है कि नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था और कहा कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि SIT का गठन किया गया है और रोहतक पुलिस की चार टीम घटना में शामिल अपराधियों की तलाश कर रही हैं। कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने नरवाल को एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बताया, जिन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि वह कानून की पढ़ाई कर रही थीं और पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थीं।

नरवाल की मां सविता ने रोहतक में पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे। उनके साथ उनका बेटा जतिन भी था। सविता ने कहा, ‘यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उसकी उन्नति से ईर्ष्या करता हो या कोई और भी हो सकता है।’

Share:

  • गांव में जाग चुके है हिन्दुत्व समर्थक, मंत्री नीतीश राणे ने सरकारी अधिकारी को मंच से क्यों चेताया

    Mon Mar 3 , 2025
    नई दिल्ली । महाराष्ट्र (Maharashtra)की एक ग्राम सभा के प्रस्ताव(Gram Sabha proposals) के पक्ष में राज्य सरकार (State government in favor)के मंत्री नीतीश राणे (Minister Nitish Rane)आ गए हैं, जिसमें कहा गया था कि गांव में होने वाली सालाना यात्रा में मुस्लिम व्यापारियों को दुकान लगाने पर रोक होगी। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved