img-fluid

कार डील के बहाने अपहरण करने वाला एक आरोपी अभी भी फरार

February 10, 2025

इंदौर। कार डील (Car Deals) पर मोटा कमीशन (Big commission) मिलने का झांसा देकर इंदौर (Indore) के युवक का अपहरण (kidnapping) करने वाले जयपुर (Jaipur) के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रमुख आरोपी फरार है। उसने अपना मोबाइल (Mobile) भी बंद कर रखा है। उसकी तलाश में टीम लगी हुई है। बताते हैं कि पकड़े गए दोनों युवक छात्र हैं।



शहर के राहुल नामक युवक को सोशल मीडिया के माध्यम से कार डील के जाल में फंसाकर उसे जयपुर बुलाया और फिर उसका अपहरण कर उसके पिता से दो लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस परदेशीपुरा ने मामले में जयपुर जाकर दो आरोपियों विशाल और वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अजीत अभी फरार है। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक छात्र हैं। एक तो इंजीनियरिंग का है, जो अजीत के झांसे में आ गया। अजीत के खाते में ही कार के एक लाख 80 हजार रुपए गए हैं, लेकिन वह घटना के बाद से फरार है और उसने मोबाइल भी बंद कर लिया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

  • सडक़ पर सोमवारिया हाट लगते ही हटाने पहुंचा निगम का अमला

    Mon Feb 10 , 2025
    स्कीम 140 में सुबह-सुबह निगम और पुलिस बल के साथ की कार्रवाई हाट बाजार वालों को हटाया, आज दिनभर क्षेत्र में तैनात रहेगा अमला इन्दौर। स्कीम 140 (Scheme 140) के पास हर सोमवार को सडक़ किनारे (roadside) लगने वाले हाट बाजार (Haat Bazaar) के कारण न केवल रहवासी, बल्कि वाहन चालकों (Vehicle drivers) की भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved