
इंदौर। कार डील (Car Deals) पर मोटा कमीशन (Big commission) मिलने का झांसा देकर इंदौर (Indore) के युवक का अपहरण (kidnapping) करने वाले जयपुर (Jaipur) के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रमुख आरोपी फरार है। उसने अपना मोबाइल (Mobile) भी बंद कर रखा है। उसकी तलाश में टीम लगी हुई है। बताते हैं कि पकड़े गए दोनों युवक छात्र हैं।
शहर के राहुल नामक युवक को सोशल मीडिया के माध्यम से कार डील के जाल में फंसाकर उसे जयपुर बुलाया और फिर उसका अपहरण कर उसके पिता से दो लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस परदेशीपुरा ने मामले में जयपुर जाकर दो आरोपियों विशाल और वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अजीत अभी फरार है। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक छात्र हैं। एक तो इंजीनियरिंग का है, जो अजीत के झांसे में आ गया। अजीत के खाते में ही कार के एक लाख 80 हजार रुपए गए हैं, लेकिन वह घटना के बाद से फरार है और उसने मोबाइल भी बंद कर लिया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।