
डेस्क: एशिया कप (Asia Cup) 2025 का आगाज हो चुका है, लेकिन सबकी नजरें 14 सितंबर को होने वाले महामुकाबले पर टिकी है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. इसका असर खेलों पर भी देखने को मिला. इस तनाव के बीच भारत (India) और पाकिस्तान की टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर जमकर निशाना साधा है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदीने एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और युवराज सिंह पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का मैच रद्द होने को लेकर जमकर निशाना साधा. इस चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान से खेलने के मना कर दिया था. इस दौरान शिखर धवन ने कहा था कि उन्होंने आयोजकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि वो WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे.
इस पर शाहिद अफरीदी ने कहा कि एक खराब अंडा सब कुछ बिगाड़ सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि क्रिकेट चलता रहना चाहिए. इसने हमेशा दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में मदद की है. इंग्लैंड में लोगों ने WCL मैच देखने के लिए टिकट खरीदे थे और खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी की थी, फिर आप नहीं खेले, क्या सोच थी? मुझे समझ नहीं आ रहा.
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने दावा किया कि कुछ पूर्व खिलाड़ी अभी भी खुद को भारतीय साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में बहुत सारे मुद्दे हैं. फैंस इन क्रिकेटरों के घर तक पहुंच जाते हैं, घर जलाने की धमकियां देते हैं. कुछ ऐसे हैं जो साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं. बेचारे जब से जन्में हैं, तब से वे साबित कर हैं कि हम भारतीय हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved