img-fluid

‘जादू से 1 करोड़ लोग आ गए… हम सभी को पकड़ लेंगे, राजस्थान-बिहार की वेबसाइट बंद’, चुनाव आयोग पर बरसे राहुल

August 08, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर चुनाव आयोग (Election Commission) को निशाने पर लिया है. उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन जीत जाता है, लेकिन 4 महीने बाद बीजेपी (BJP) विधानसभा चुनाव जीत जाती है. हमने पता लगाया है कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है. इलेक्शन कमीशन ने भी राहुल के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्हें सबूत पेश करने के लिए कहा था.

राहुल ने महाराष्ट्र और कर्नाटक (Maharashtra and Karnataka) का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पता लगाया तो पता चला की 1 करोड़ नए लोग वोट डालने निकल आए. उन्होंने कहा, ”जो लोग लोकसभा में वोट डालने नहीं आए थे, वे 1 करोड़ लोग जादू से वोटिंग करने आ गए. इन बढ़े हुए वोट के सहारे इन्होंने चुनाव जीता. हमें पता था कि दाल में कुछ काला है. कर्नाटक में भी हम लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत रहे थे, लेकिन हम केवल 9 सीट जीते. यह भी फर्जी तरीके से हुआ था. हमने पता लगाया है, लेकिन चुनाव आयोग कोई जवाब नहीं दे रहा है.”


राहुल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी और चुनाव आयोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. हर हिंदुस्तानी नागरिक को हमारा संविधान वोट का अधिकार देता है. हमें इसकी रक्षा करनी है. हमने संविधान की भी रक्षा की थी, पिछले चुनाव में भाजपा ने संविधान पर हमला किया था. बीजेपी सरकार हर संवैधानिक संस्थान को खत्म करना चाहती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन को लेकर कहा, ”हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि हमें वोटिंग की पूरी वीडियोग्राफी दे. हम यह साबित कर देंगे कि इन्होंने वोटों की चोरी की है और केवल कर्नाटक में ही नहीं पूरे देश में यही किया है. चुनाव आयोग बीजेपी का नहीं है, यह देश का संस्थान है. चुनाव आयोग के सभी अफसर संविधान पर हमला कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ”नरेंद्र मोदी केवल 25 सीटों की वजह से प्रधानमंत्री बने हैं और हमें अगर इलेक्ट्रॉनिक डाटा मिल जाए तो यह साबित कर देंगे को मोदी चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं. 25 सीटें ऐसी हैं जो केवल 35 हजार के मार्जिन से भाजपा ने जीती हैं. मैं अकेला यह सवाल नहीं कर रहा, हिंदुस्तान की सभी विपक्षी पार्टियां यही सवाल कर रही हैं. चुनाव आयोग ने वेबसाइट्स को बंद कर दिया. राजस्थान, बिहार की वेबसाइट बंद कर दी हैं.”

Share:

  • फर्जी मंत्री बनकर दो दिन तक पुलिस को करता रहा फोन, ट्रूकॉलर प्रोफाइल से खुला राज

    Fri Aug 8 , 2025
    डेस्क: पुलिस (Police) ने एक ऐसे शख्स को पकड़ लिया है, जो खुद को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बताकर अधिकारियों पर दबाव बना रहा था. आरोपी की पहचान अंकित सिंह परिहार (Ankit Singh Parihar) के रूप में हुई है और उसे उत्तर प्रदेश के इटावा (Itawa) से गिरफ्तार किया गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved