
श्रीगंगानगर । कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा (By Skill Employment and Entrepreneurship Department Rajasthan Jaipur) श्रीगंगानगर में (In Shriganganagar) एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर (One Day Mega Job Fair) 28 जुलाई को (On 28th July) आयोजित किया जाएगा (Will be Held) । विभाग द्वारा जिला स्तर पर 28 जुलाई 2023 को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रांगण में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर श्री अंशदीप की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने आयोजन से संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों और बच्चों तक मेगा जॉब फेयर की सूचना पहुंचे और वे क्यूआर कोड के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हुए लाभान्वित हों, इसके लिए सभी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। मेगा जॉब फेयर के लिए कंपनी और स्टूडेंट से संबंधित दो अलग-अलग क्यूआर कोड जारी किए गए हैं। इनके माध्यम से मेगा जॉब फेयर के लिए बेरोजगार आशार्थियों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में देश की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जिनके द्वारा आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित आशार्थियों में से लगभग 10,000 युवाओं को प्राथमिक रूप से लाभान्वित किए जाने की संभावना है। इसलिए सोशल मीडिया के साथ-साथ विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए उक्त मेगा जॉब फेयर और क्यूआर कोड से रजिस्ट्रेशन की सूचना अधिक से अधिक विद्यार्थियों और बच्चों तक पहुंचाई जाए ताकि वे इस आयोजन से लाभान्वित हो सके।
एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने भी अधिकारियों को मेगा जॉब फेयर को अधिकाधिक सफल बनाने हेतु कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, दमकल वाहन, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेगा जॉब फेयर के माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थी और बच्चे लाभान्वित हों, इसके लिए रोजगार कार्यालय के साथ-साथ अन्य विभाग भी सक्रिय रूप से सहभागी बनें।
विभाग के सहायक निदेशक सुखमन सिंह जोहल ने बताया कि राज्य में अभी तक 14 सफल मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा चुका है। इनमें लगभग 4.2 लाख बेरोजगार आशार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इनमें 42677 बेरोजगार आशार्थियों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट ऑफर देते हुए रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। 28 जुलाई को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित होने वाले मेगा जॉब फेयर में भी बड़ी संख्या में बेरोजगार आशार्थियों के लाभान्वित होने की संभावना है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रीना, डॉ. गुंजन सिंह, प्रीति बाला गर्ग, विष्णु कुमार गुप्ता, गिर्राज प्रसाद मीणा, सीताराम जांगिड़, मोनिका यादव, सुभाष राजोतिया, भूपेन्द्र सिंह शेखावत, विष्णु अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved