
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत को एक महाशक्ति और विश्वगुरु (World Guru) बनाने की वकालत करते हुए गुरुवार (14 अगस्त 2025) को कहा कि अगर भारत हर क्षेत्र में मजबूत हो जाता है तो दुनिया निश्चित रूप से उसकी बात सुनेगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नागपुर में राष्ट्र निर्माण समिति (Nation Building Committee) की तरफ से आयोजित ‘अखंड भारत संकल्प दिवस’ (United India Resolution Day) के अवसर पर एक कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, ‘‘हम इस दिन को याद करते हैं क्योंकि इसी दिन 1947 में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) देश दो हिस्सों में बंट गया था. हम सभी एक मिशन के रूप में स्वीकार करते हैं कि हमारे देश का विभाजन अस्वाभाविक था और एक दिन हमारा देश ‘अखंड’ हो जाएगा, यही संकल्प हम आज इस कार्यक्रम में लेते हैं.’’ उन्होंने भारत की विविधता में एकता और देश के सशस्त्र बलों की सराहना की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved