
डाक विभाग लांच करेगा स्पेशल कवर…संतरा, सीताफल, केले का भी प्रचार
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ‘एक जिला – एक उत्पाद’ योजना अभियान (‘One District – One Product’ scheme campaign) को प्रचारित करने और ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने में सहायता देने के लिए डाक विभाग सामने आया है। इसी योजना के तहत आज इंदौर जीपीओ में इंदौर जिले को मिले प्रोडक्ट आलू पर स्पेशल कवर (विशेष आवरण) लांच किया जाएगा। डाक विभाग के इंदौर रीजन को प्रचार-प्रसार करने के लिए चार प्रोडक्ट मिले हैं।[relost]
इंदौर जिले में आने वाले महू में आलू की पैदावर अच्छी मात्रा में होती है, जिसके चलते इंदौर जिले को आलू मिला है। डाक विभाग इस पर आज विशेष आवरण और विरूपण लांच करने के साथ ही इस प्रमोट भी करेगा। आज कृषि महाविद्यालय के प्रोफसर डॉ एनके गुप्ता और पोस्ट मास्टर जनरल बृजेश कुमार जीपीओ में इसका अनावरण करेंगे। इंदौर जिले के अलावा इंदौर रीजन के अन्य तीन जिलों को संतरा, केला और सीताफल प्रोडक्ट मिले हैं।
फिलाटेली दिवस पर आज प्रदर्शनी
इसी के साथ इंदौर जीपीओ में फिलाटेली दिवस पर आज विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रदर्शनी में डाक टिकट और लिफाफे के संग्रह को लोग देख सकेंगे। प्रबंधक बिजनेस पोस्ट सेंटर श्रीनिवास जोशी ने बताया कि प्रदर्शनी शनिवार तक देखी जा सकेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved