img-fluid

एक फिल्म… दो क्लाइमैक्स!, इस शुक्रवार को हिन्दी फिल्म जगत में होगा नया प्रयोग

June 05, 2025

मुंबई। इस हफ्ते एक फिल्म (Movie) लग रही है, जिसके दो-दो क्लाइमैक्स (Climaxes) हैं। ‘ए’ सिनेमा में फिल्म का अंत कुछ और होगा और ‘बी’ सिनेमा में कुछ और। एक ऑडिटोरियम (Auditorium) में हत्यारा ‘क’ निकलेगा, दूसरे ऑडिटोरियम में हत्या करने वाला ‘ख’ या कोई और हो सकता है। किसी भी हिन्दी फिल्म में ऐसा पहली बार हो रहा है। इसके लिए सेंसर (Censor) से बाकायदा दो अलग-अलग सर्टिफिकेट लिए गए हैं। अंदाज है कि दर्शक दोनों फिल्में देखेंगे। आशंका यह भी है कि बहुत ज्यादा दर्शक कोई भी फिल्म नहीं देखें! शिगूफा काम ही न आए! लेकिन हिन्दी सिनेमा में पहली बार ऐसी फिल्म आने वाली है, जिसका अंत अलग-अलग होने वाला है। दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक ही फिल्म दो क्लाइमैक्स के साथ रिलीज होगी।

दिल्ली के आरुषि हत्याकांड पर 2015 में मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म तलवार लगी थी। उस फिल्म में एक के बाद एक क्रमश: दो क्लाइमैक्स थे। एक में युवती की हत्या नौकर कर देता है और दूसरे में हत्यारे युवती के मां-बाप को दिखाया गया था और ऑनर किलिंग का मामला बताया गया था।


1985 में हॉलीवुड की एक फिल्म ष्टद्यह्वद्ग आई थी, जो मर्डर मिस्ट्री थी। ष्टद्यह्वद्ग इतिहास की पहली ऐसी फिल्म है, जो एक या दो नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग अंत के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक घर में छह संदिग्धों और एक रहस्यमय हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके तीन अंत में तीन अलग-अलग हत्यारे हैं।

1988 में आई मलयालम फिल्म हरिकृष्णन में ममूटी, मोहनलाल और जूही चावला थे। इस फिल्म में अलग-अलग सिनेमाघरों में दो अलग-अलग अंत दिखाए गए। एक अंत में जूही चावला ममूटी के साथ जाती है, जबकि दूसरे अंत में अभिनेत्री मोहनलाल को चुनती है। ऐसा दो मलयालम सुपरस्टार के फैंस को नाराज न करने के लिए किया गया होगा। एक तीसरे अंत की भी योजना बनाई गई थी, जिसमें शाह रुख खान को कैमियो में शामिल होना था और जूही को उनके साथ जाना था।

हो सकता है कि फिल्म हिट हो जाए और इस प्रयोग से हिन्दी फिल्म उद्योग को राहत मिले! हो सकता है भविष्य में ऐसे उपन्यास आएं, जिनके पेपरबैक एडिशन में कहानी कुछ और हो तथा हार्ड बाउंड एडिशन में कुछ और! -डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

Share:

  • बीजेपी के मंत्री-सांसद जनसंपर्क मुहिम से जुड़ेंगे, सरकार की गिनाएंगे दस साल की उपलब्धियां

    Thu Jun 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्र में मोदी सरकार(modi government) की 11 साल(11 years) की उपलब्धियों (achievements)को जन-जन (people)तक पहुंचाने के लिए बीजेपी(BJP) ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda)ने पार्टी के सांसदों से कई कार्यक्रमों पर चर्चा की थी। सशस्त्र बलों के सम्मान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved