
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में एक रेल हादसा हो हो गया है। यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसके बाद कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे के करीब ओंडा स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। एक मालगाड़ी का चालक घायल हो गया है। सूत्रों का कहना है कि एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक दोनों ही मालगाड़ियों में कोई सामान नहीं लदा था। हादसे के आद्रा मंडल में ट्रेन रूट प्रभावित है और यातायात रुक गया है। रेलवे के अधिकारी जल्द ही रूट को रीस्टोर करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved