
पटना: राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित और बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बुधवार को बड़ी सूचना दी और अपने विरोधियों पर हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने बुधवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा कि पांच जयचंदों (Jaichand) में से एक आज बिहार छोड़कर भागने वाला है. आज शाम उसने अपने पूरे परिवार के साथ पटना जंक्शन से भागने की पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आ गया है, ऐसे में अगर कोई मैदान छोड़कर भाग जाए, तो इसका क्या मतलब है? जनता और हमारे मीडिया भाई-बहन तय करें.
तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता. धीरे-धीरे ही सही, बाकी बचे जयचंदों के चेहरे और चरित्र भी जल्द ही सबके सामने आ जाएंगे, क्योंकि भगवान के घर देर हो सकती है, पर अंधेर नहीं. उन्होंने कहा कि मैं सभी मीडिया मित्रों और साथियों से आग्रह करता हूं कि वे अलर्ट रहें, क्योंकि ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी भागने की कोशिश कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved