img-fluid

एक माह की मासूम मांग रही मां की मौत का इंसाफ

September 21, 2022

इंदौर। एक माह की मासूम जिसे अपनी मां का दूध तक नसीब नहीं हुआ, न मां का चेहरा देख सकी, न ममता और लाड़-दुलार महसूस कर सकी। अब वह अपनी मां की मौत का इंसाफ मांगने के लिए कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रही है। गौतमपुरा निवासी उर्मिला कछावा की मौत बच्ची को जन्म देने के दौरान 4 अगस्त को सरकारी अस्पताल में हो गई थी, जिसके बाद से परिजन एक माह की नन्ही मासूम को लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

डाक्टर सुनील असाड़ी एवं नर्स की शिकायत करते हुए परिजनों ने अपर कलेक्टर डा. अभय बेड़ेकर को पूर्व में जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उर्मिला के पति पप्पू कछावा ने बताया कि कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी, जिससे अब वह पल्ला झाड़ रहे हैं। तारीख पर तारीख देकर परिजनों को भटकाया जा रहा है।


समीक्षा बैठक में बुलाया, पर कलेक्टर से नहीं मिलने दिया-परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 12 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय में प्रसूताओं की मौत को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें अपर कलेक्टर बेड़ेकर के कार्यालय से पत्र भेजकर बुलवाया गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने न तो कलेक्टर के समक्ष मामला उजागर किया और न ही परिवारजनों को मिलने दिया। सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को भी बिना रजामंदी के बंद कर दिया गया। परिजन ने कल कलेक्टर से शिकायत की तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में आए और जांच शुरू की।

Share:

  • शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे ने दिखाए तेवर

    Wed Sep 21 , 2022
    मुंबई। जब से महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)  के हाथ से तीन कमान छूटा उसी समय से उनकी सेना भी बिखर गई है। एक बार फिर सेना को एक जुट करने में लगे हुए है। शिवाजी पार्क पर दशहरा रैली (Dussehra rally at Shivaji Park) को लेकर उद्धव सेना आर-पार के मूड में है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved