
इन्दौर। कांग्रेस ने कल प्रवक्ताओं को जिले के प्रभार बांटकर उन्हें वहां जाने और सरकार की गलत नीतियों का प्रचार करने तथा कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कहा है। दो महीने बाद सभी प्रवक्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा होगी और उसके आधार पर तय किया जाएगा कि उनका पद यथावत रखा जाए या नहीं। इंदौर से 6 प्रदेश प्रवक्ताओं के अलावा कल एक और प्रवक्ता की नियुक्ति कर दी गई।
प्रदेश प्रवक्ताओं को जिलों का प्रभार देने का समाचार सबसे पहले अग्रिबाण ने ही प्रकाशित किया था। कल मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रदेश प्रवक्ताओं को उनके जिले भी आवंटित कर दिए और सभी को अपने-अपने जिले में जाकर कांगे्रस के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों और आम लोगों की समस्याओं को लेकर मीडिया के समक्ष जाना है। महीने में एक दिन उन्हें वहां प्रेस कान्फ्रेंस भी करना है।
इसी को लेकर प्रदेश के कुछ प्रवक्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। इंदौर में पार्टी ने कुल 6 प्रवक्ता बनाए थे, जिसमें अमित चौरसिया को देवास, मृणाल पंत को इंदौर, संतोष गौतम को उज्जैन, हर्ष जैन को सीहोर, हिमानीसिंह को पन्ना और आनंद जैन को खरगोन तथा बड़वानी दो जिलों का प्रभार दिया गया है। कल इंदौर से ही नीलाभ शुक्ला को भी प्रदेश प्रवक्ता बना दिया गया। उनका नाम पहली सूची में नहीं था। अरूण खेमे से आने वाले शुक्ला को खंडवा जिला दिया गया है। अब पार्टी इन सभी 41 प्रवक्ताओं के कार्यों का आंकलन करेगी और दो माह बाद समीक्षा बैठक होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि किसे प्रवक्ता पद पर रखा जाए या नहीं। कुछ और प्रवक्ताओं की नियुक्ति भी इस दौरान की जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved