
उज्जैन। शहर में 60 से अधिक मकान जर्जर है जिन्हें नगर निगम हर साल नोटिस देता है लेकिन इस बार तो निगम चुनाव में व्यस्त होने के कारण नोटिस भी नहीं दिये जा सके और कल नृसिंह मंदिर के समीप एक जर्जर मकान गिर गया..चिंता की बात यह है कि अधिकांश मकान महाकाल की सवारी मार्ग पर हैं। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा कोरोना महामारी से पहले बारिश के दौरान प्रतिवर्ष महाकाल सवारी मार्ग तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में गिराऊ भवन चिह्नित किए जाते रहे हैं ताकि बारिश के दौरान हादसा या जनहानि न हो। कोरोना के कारण पिछले दो साल से महाकाल की सवारी का परम्परागत मार्ग बदल दिया गया था और नये रूट से सवारी निकाली गई थी। उस दौरान नगर निगम ने शहर में 60 जर्जर मकान चिह्नित किए थे। इनमें से अधिकांश मकान सवारी मार्ग में आ रहे थे। सवारी का रूट बदलने के कारण यह कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इधर 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और 18 जुलाई को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। बावजूद इसके अभी तक नगर निगम में सवारी मार्ग तथा अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में आने वाले चिह्नित जर्जर मकानों को हटाने का अभियान शुरू नहीं किया है। गौरतलब है कि इस बार सवारी परम्परागत मार्ग से ही निकलेगी।
रेलवे स्टेशन से बाईक चुरा ले गया बदमाश
उज्जैन। कल शाम को रतन एवेन्यू आगर रोड निवासी योगेन्द्र अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोडऩे आया था और अपनी बाईक बाहर खड़ी करके गया था। इस दौरान अज्ञात बदमाश मौका पाकर उसका वाहन ले उड़ा। लौटने पर उसे अपनी बाईक नहीं मिली। पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved