
– चिट्ठी को आधार बनाया… लिखने वालों को भी निशाना बनाया…
नई दिल्ली। कांग्रेस में चिट्ठी लिखकर परिवर्तन की मांग करने वाले नेताओं की कप्तानी करने वाले गुलाम नबी आजाद के पर उसी चिट्ठी को आधार बनाते हुए कतर दिए। आजाद विपक्ष के नेता भी हैं, इस कारण एक व्यक्ति एक पद का नियम दिखाकर उन्हें हटा दिया गया। वहीं कांग्रेस के नेताओं को 5 संदेश भी दिए, जिनमें राहुल टीम को अहमियत दिए जाने के साथ ही बागियों को किनारा दिखाया गया। इसके अलावा युवा-अनुभव का बैलेंस करते हुए रणजीत सुरजेवाला को संगठन मेें शामिल किया गया। वहीं दिग्विजयसिंह और सलमान खुर्शीद की वापसी हुई। इस फेरबदल से राहुल के भविष्य की पटकथा लिखी गई। इसके साथ ही हिन्दी बेल्ट में नेताओं को तवज्जो देते हुए राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, अजय माकन, देवेन्द्र यादव, जितिन प्रसाद आदि को शामिल किया गया। साथ ही बूढ़े हो चुके नेता अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खडग़े को महासचिव पद से हटा दिया गया। कुल मिलाकर इस फेरबदल से गांधी परिवार ने अपना अस्तित्व साबित किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved