img-fluid

दिल्ली एयरपोर्ट का एक रनवे 3 महीने के लिए रहेगा बंद, रोजाना 115 फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर

June 15, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट का एक अहम रनवे (runway) 10/28 को आज 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक अपग्रेड (Upgrading) करने के लिए अस्थायी (Temporarily) रूप से बंद (Closed) किया जा रहा है. इस फैसले का असर जहां कुछ फ्लाइट्स (Flights) पर पड़ेगा, वहीं आने वाले समय, खासकर फॉग वाले मौसम (Fog Season) में इससे यात्रियों (Passengers) को बड़ी राहत मिलने वाली है. इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) के सीईओ विदेह जयपुरियार (Videh Jaipuriar) ने जानकारी दी.


DIAL के सीईओ विदेह के अनुसार रनवे 10/28 पर दो बड़े तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं. पहला, इस रनवे पर लगा पुराना इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम अब अपडेट किया जा रहा है, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रक्रिया ज्यादा सटीक और सुरक्षित होगी.दूसरा, कैटिगरी 3-B सिस्टम, जो फॉग में कम विजिबिलिटी के बावजूद विमानों को लैंड कराने में मदद करता है, अब रनवे के “10” वाले हिस्से पर भी लगाया जा रहा है. अभी तक इस साइड पर यह सुविधा नहीं थी, जिससे कोहरे के समय परेशानी होती थी.

CEO विदेह ने बताया कि रनवे के बंद रहने से दिल्ली एयरपोर्ट की कुल उड़ानों में लगभग 7% का असर पड़ेगा. 43 Arrivals और 43 Departures फ्लाइट्स के टाइमिंग बदले गए हैं, जिसे एयरलाइंस ने एडजस्ट कर लिया है. इसके अलावा 57 Arrivals और 57 Departures उड़ानों को कैंसिल करना पड़ा हालांकि DIAL के सीईओ का कहना है कि यह असर यानी फ्लाइट कैंसिल बहुत न्यूनतम है क्योंकि ये सामान्य दिनों में भी 3-5% तक देखा जाता है. इस बार खास ध्यान रखा गया है कि यात्रियों को एडवांस में ही सभी बदलावों की जानकारी दे दी जाए, ताकि वे अपना ट्रैवल प्लान उसी हिसाब से बना सकें.

Share:

  • अगर पाकिस्तान ने फिर किया अटैक तो कैसे निपटेगा भारत, S-400 के लिए उठाया ऐसा कदम जानकर उड़ जाएंगे होश

    Sun Jun 15 , 2025
    नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से हाल ही में भारत (India) की अत्याधुनिक S-400 ट्रायंफ वायु रक्षा प्रणाली (Air Defense System) को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपनी वायु रक्षा संरचना को और अधिक सुदृढ़ करने में जुट गई है. पाकिस्तान ने इस हमले में चीन (China) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved