
किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए. इस इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया, आतंकियों के साथ अभी भी भीषण गोलीबारी जारी है. इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई.’’ उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved