
पुलवामा । पुलवामा जिले (Pulwama District) के अवंतीपोरा (avantipora) के चरोसा इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी (Terrorist) को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने समूचे इलाके को घेर लिया है। आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है।
इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस की एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved