img-fluid

महाकालेश्वर मंदिर के पास बनेगी एक हजार कमरों की धर्मशाला

June 22, 2023

  • कलेक्टर ने कहा, मंदिर एवं नदी के बीच में होगा निर्माण-दानदाताओं की मदद भी ली जाएगी

उज्जैन। आने वाले वर्षों में बड़े तीर्थ स्थानों की तरह उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी एक हजार से अधिक कमरों की बड़ी धर्मशाला बनेगी और उसकी तैयारी की जा रही हैं। सिंहस्थ से पहले यह निर्माण पूरा हो जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एक चर्चा में बताया कि शिरडी वैष्णोदेवी एवं तिरुपति बालाजी में जिस तरह रुकने के स्थानीय उसी तर्ज पर मंदिर के समीप 1 हजार कमरों की धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा और यह निर्माण सिंह से पहले ही पूरा हो जाएगा, इसकी विशेषता यह होगी कि दानदाताओं की मदद से बनेगा, जिसमें दान देने वालों के लिए कुछ रियायतें रहेंगी। आपने बताया कि यहाँ पर कमरों का किराया भी कम होगा तथा देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को कम बजट में रुकने की जगह मिलेगी। इसी के साथ कलेक्टर ने बताया कि प्रयास किए जा रहे हैं की महाकाल क्षेत्र में जो धर्मशाला, लॉज व होटले हैं उनका किराया निर्धारित हो और विशेष अवसरों पर उसमें बढ़ोत्तरी न हो इसके लिए सभी संचालकों से कहा गया है कि वे रिसेप्शन पर कमरों की किराया सूची चस्पा करें।



छुट्टी के दिन महाकाल में आ रहे हैं दो से ढाई लाख यात्री
महाकाल लोक निर्माण के बाद बाहर से आने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है तथा शनिवार रविवार एवं छुट्टी के दिनों में ढाई लाख यात्री बाहर से उज्जैन पहुँच रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि महाकाल लोक निर्माण के बाद दर्शनार्थ हूँ क्यों कि यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है और अधिक संख्या होने के कारण व्यवस्था संचालित करने में दिक्कतें आ रही है। आपने कहा कि सावन में यह संख्या और बढ़ेगी। अभी छुट्टी वाले दिनों में 2 लाख से अधिक लोग दर्शन करने पहुँच रहे हैं। इसी प्रकार आम दिनों में भी यात्री आ रहे हैं। आपने कहा कि सावन में भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान रहेगा।

महाकाल में पैसों की कोई कमी नहीं है
मंदिर समिति के प्रशासक एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि महाकाल मंदिर में पैसों की कोई कमी नहीं है। बड़ी मात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे के साथ ही दान राशि में भी वृद्धि हुई है, इसके अलावा कम्पनियां और बड़े दानदाता भी खुले रूप से दान देने के लिए तैयार हैं, इसलिए महाकाल के विकास में तथा व्यवस्था जुटाने में पैसों की कोई कमी नहीं है यही कारण है कि मंदिर समिति आवश्यकता को देखते बड़े कार्य करेगी।

Share:

  • उज्जैन के 36 गिराऊ मकानों को नोटिस

    Thu Jun 22 , 2023
    आज सुबह एक मकान भी तोड़ा-सवारी मार्ग के जर्जर मकानों को हटाएँगे उज्जैन। श्रावण मास 4 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और 10 जुलाई को महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। इस दिन उज्जैन में काफी भीड़ रहेगी। इसी को देखते हुए आज से गिराऊ मकानों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी कड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved