पन्ना। टाइगर रिजर्व के युवा बाघ कान्हा (Young Tiger Kanha of Tiger Reserve) शुक्रवार को पार्क की सीमा से लगे ग्राम कैमासन (camasan) के एक खेत की बाड़ी में मवेशी का शिकार कर खा रहा था। इस दौरान उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे और वीडियो बना कर उसे लाइव भी किया जिसे ऑनलाइन व ऑफ लाइन देखकर लोग रोमांचित हो रहे थे। इस दौरान बाघ बिना विचलित हुए शिकार खाता रहा, यह दृश्य हैरान करने वाला था।
पार्क प्रबंधन के अनुसार अब बाघ का यह घाव धीरे-धीरे प्राकृतिक रूप से ही ठीक हो रहा है। इस कारण उसे कृत्रिम रूप से किसी प्रकार की दवा नहीं दी जा रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सव डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा है कि कान्हा को अभी कृत्रिम रूप से दवा देने की जरूरत नहीं है। बाघ पर नजर रखी जा रही है।एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved