
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने की एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पौधे रोपकर अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता एक पेड़ मां के नाम से रोपेंगे।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आव्हान पर पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 23 जून श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से लेकर 6 जुलाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती तक चलेगा। इसी कड़ी में आज एमपी में पौधे रोपे गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved