img-fluid

एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर

July 14, 2025

झुंझुनू: राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू (Jhunjhunu) में पुलिस (Police) ने दो चोर महिलाओं (Two Thief Women) को गिरफ्तार (Arrest) करते हुए चोरी का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इस कहानी में दो महिलाओं द्वारा की गई चोरियां तो शामिल हैं ही. साथ ही कहानी में रिश्तों का तानाबाना भी है. दोनों गिरफ्तार महिलाएं एक ही व्यक्ति की बीवियां हैं. यानी दोनों एक दूसरे की सौतन हैं. दोनों महिलाएं झुंझुनू में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करतीं थी.

दोनों ऑटो में सवार होकर लोगों के गहने और बैग्स चुराती थीं. शहर कोतवाली पुलिस को दोनों महिलाओं के पास गहने मिले हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गईं महिलाओं के नाम सावित्री (30) और राजोदेवी (40) है. इन दोनों के पति का नाम शेर सिंह बावरिया है. दोनों आरोपी महिलाएं अलवर जिले के निमराना थाना के माधोसिंहपुरा की रहने वाली हैं.


दोनों महिलाएं ऑटो में सवारी बनकर चढ़ती थीं और फिर चोरी को अंजाम देती थीं. एक महिला कवर देती और दूसरी चोरी करती थी. दोनों इतनी सफाई से चोरी करतीं थी कि किसी को पता नहीं चल पाता था. पुलिस ने एक चोरी के मामले की जांच की, तब इन दोनों महिलाओं के बारे में पता चला. 11 अप्रैल को मंडावा के भारू गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.

व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ झुंझुनूं के एक ज्वेलर्स शोरूम से एक लाख रुपये के गहने खरीदे. गहने खरीदकर वो ऑटो से घर आ रहा था, तभी गांधी चौक की ओर जाते समय प्रभात टॉकीज के पास तीन महिलाएं ऑटो में बैठीं. इसके कुछ देर बाद जब वो अपनी पत्नी के साथ उतरा तो उसे बैग की चेन खुली दिखी और उसमें गहने भी नहीं थे.

Share:

  • गांवों में दूसरी डिलेवरी में लडक़ी पैदा करने वाली महिलाओं को नहीं मिल रहा मातृ वंदना का लाभ

    Mon Jul 14 , 2025
    इन्दौर। प्रधानमंत्री (Prime Minister) मातृ वंदना योजना (Mother’s worship scheme) 2.0 गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) और स्तनपान (Breastfeeding) कराने वाली माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने शुरू तो हुई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। आम जनता में जागरूकता की कमी और पहुंच न होने के कारण बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved