
झुंझुनू: राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू (Jhunjhunu) में पुलिस (Police) ने दो चोर महिलाओं (Two Thief Women) को गिरफ्तार (Arrest) करते हुए चोरी का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इस कहानी में दो महिलाओं द्वारा की गई चोरियां तो शामिल हैं ही. साथ ही कहानी में रिश्तों का तानाबाना भी है. दोनों गिरफ्तार महिलाएं एक ही व्यक्ति की बीवियां हैं. यानी दोनों एक दूसरे की सौतन हैं. दोनों महिलाएं झुंझुनू में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करतीं थी.
दोनों ऑटो में सवार होकर लोगों के गहने और बैग्स चुराती थीं. शहर कोतवाली पुलिस को दोनों महिलाओं के पास गहने मिले हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गईं महिलाओं के नाम सावित्री (30) और राजोदेवी (40) है. इन दोनों के पति का नाम शेर सिंह बावरिया है. दोनों आरोपी महिलाएं अलवर जिले के निमराना थाना के माधोसिंहपुरा की रहने वाली हैं.
दोनों महिलाएं ऑटो में सवारी बनकर चढ़ती थीं और फिर चोरी को अंजाम देती थीं. एक महिला कवर देती और दूसरी चोरी करती थी. दोनों इतनी सफाई से चोरी करतीं थी कि किसी को पता नहीं चल पाता था. पुलिस ने एक चोरी के मामले की जांच की, तब इन दोनों महिलाओं के बारे में पता चला. 11 अप्रैल को मंडावा के भारू गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.
व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ झुंझुनूं के एक ज्वेलर्स शोरूम से एक लाख रुपये के गहने खरीदे. गहने खरीदकर वो ऑटो से घर आ रहा था, तभी गांधी चौक की ओर जाते समय प्रभात टॉकीज के पास तीन महिलाएं ऑटो में बैठीं. इसके कुछ देर बाद जब वो अपनी पत्नी के साथ उतरा तो उसे बैग की चेन खुली दिखी और उसमें गहने भी नहीं थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved