img-fluid

जीरो वेस्ट बनेगा शहर का एक झोन, 50 टन कचरे का हर रोज होगा निपटारा

January 15, 2025

  • निजी क्षेत्र की भागीदारी से होगा काम, कई अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और स्वच्छता पार्क भी बनेगा

इन्दौर। नगर निगम आने वाले दिनों में झोन 18 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के कचरे का निपटारा झोन के अंतर्गत ही करने की तैयारी में है। इसके लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी से काम किए जाने की तैयारी चल रही है। कई अत्याधुनिक मशीनों के साथ-साथ वहां स्वच्छता पार्क भी बनाया जाएगा। हर रोज पूरे झोन के अंतर्गत निकलने वाले 50 टन कचरे का निपटारा क्षेत्र में ही होगा और पूरा क्षेत्र जीरो वेस्ट बनेगा।

पिछले कई दिनों से इस योजना पर काम चल रहा है और इस मामले को लेकर गोदरेज प्रापर्टी लिमिटेड के साथ मिलकर एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के अंतगत झोन 18 को शून्य कचरा क्षेत्र के रूप में परिवर्तित किया जाएगा और इसके लिए निगम द्वारा परियोजना हेतु जमीन दी जाएगी, जबकि निजी क्षेत्र से सहभागिता करने वाले समूह द्वारा कई मशीनें और अन्य कार्य किए जाएंगे। निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि झोन 18 के पूरे क्षेत्र को जीरो वेस्ट क्षेत्र के रूप में परिवर्तित करने की तैयारी है और झोन के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों से निकलने वाले पूरे कचरे को उसी क्षेत्र निष्पादित किया जाएगा और इसके साथ ही एक स्वच्छता पार्क का निर्माण किया जाएगा।


इस पार्क में गीले-सूखे दोनों तरह के कचरे का निपटारा करने के लिए कतरनी मशीनें, कन्वेयर सिस्टम और बेलर जैसी मशीनरी सूखे कचरे के लिए लगाई जाएगी, जबकि दूसरे चरण में सेग्रिगेशन प्लेटफार्म, कचरे सुखाने और छानने की मशीनों को लगाया जाएगा। इस स्वच्छता पार्क में कचरे की छंटनी के लिसए प्लेटफार्म और भण्डारण की सुविधा भी रहेगी, साथ ही वाहन पार्किंग, वाशिंग स्टेशन, कार्यालय का स्थान भी बनाया जाएगा और चारों तरफ पार्क के आसपास हरियाली की जाएगी। इस पूरी योजना में कचरा श्रमिक यानी रेकपीकर्स की भूमिका को भी शामिल किया जाएगा और उन लोगों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ न्यूनतम मजदूरी का लाभ दिलाया जाएगा। इस झोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों से रोज 50 टन कचरा निकलता है, जिसका निपटारा क्षेत्र में ही किया जाएगा।

Share:

  • भारत के दुश्मन सावधान! Army Day पर PM मोदी ने सौंपे 3 स्वदेशी युद्धपोत

    Wed Jan 15 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी दिवस के मौके पर आज भारतीय नौसेना डॉकयार्ड में तीन युद्धपोत समर्पित किये. ये तीनों युद्धपोत हैं- आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर. भारत की समुद्री ताकत को मजबूती देने में ये तीनों युद्धपोत काफी उपयोगी साबित होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved