img-fluid

OnePlus ने लॉन्‍च किया नया इयरफोन्स, मिलेगी 39 घंटे की बैटरी लाइफ, देखें कितनी है कीमत

January 05, 2023

नई दिल्ली (new Delhi) । टेक कंपनी OnePlus ने ऑडियो वियरेबल्स में अपने नए इयरबड्स OnePlus Buds Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले काफी समय से चर्चा में रहा OnePlus 11 5G भी लॉन्च कर दिया है। OnePlus Buds Pro 2 एक ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन है जिसमें कंपनी ने ऑडियो के लिए मेलॉडी बूस्ट डुअल ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है, जिसे Dynaudio के साथ मिलकर बनाया गया है। प्रत्येक इयरबड में 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर लगा है। इन इयरबड्स में डिफॉल्ट इक्वेलाइजर सेटिंग्स दी गई हैं जिसके लिए तीन ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इनमें 39 घंटे तक का बैकअप दिया गया है। इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी नीचे दी जा रही है।


OnePlus Buds Pro 2 की कीमत, उपलब्धता
OnePlus Buds Pro 2 को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है और ये प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इनकी सेल 9 जनवरी से शुरू होने की बात कही गई है। इनकी कीमत 899 युआन (लगभग 11 हजार रुपये) है। कंपनी ने कहा है कि भारत में इन्हें 7 फरवरी को Cloud 11 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Buds Pro 2 के स्पेसिफिकेशंस
इन इयरफोन्स में 11mm के वूफर और 6mm के ट्वीटर का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण ये लो और हाई फ्रीक्वेंसी के साथ आसानी से काम कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ का v5.3 दिया गया है। इसके साथ ही ये LHDC, AAC, SBC और LC3 कोडेक को भी सपोर्ट करते हैं। इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है जिसकी मदद से ये 48dB तक बाहरी साउंड को कम कर सकते हैं। इनमें AI नॉइज रिडक्शन फीचर भी मिलता है। स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होने पर इनमें कॉल रिसीव के लिए टच कंट्रोल भी दिए गए हैं। इसके अलावा म्यूजिक प्लेबैक को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

कंपनी का कहना है कि ये 39 घंटे तक बैटरी बैकअप दे सकते हैं। चार्जिंग केस में 520mAh बैटरी दी गई है। लगभग 1 घंटे में ये पूरी तरह से चार्ज हो जाते हैं। इनमें Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग भी मिलती है।

Share:

  • इंदौर सज-धजकर अतिथियों के सत्कार में हो गया तैयार...

    Thu Jan 5 , 2023
    – सभी प्रमुख चौराहों से लेकर एतिहासिक स्थल, निजी-सरकारी इमारतों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा – अब लगातार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के साथ तमाम व्यवस्थाओं की अफसरों ने शुरू की मॉकड्रील भी इंदौर। दो बड़े आयोजनों का साक्षी इंदौर होने जा रहा है। पहली बार हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved