img-fluid

ओएनजीसी ने अलका मित्तल को अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

January 05, 2022

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) (Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)) ने अलका मित्तल (Alka Mittal) को कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (Interim Chairman and Managing Director) नियुक्त किया है। मित्तल निवर्तमान सीएमडी सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। अलका मित्तल देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं।


कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने 03 जनवरी, 2022 को जारी अपने एक आदेश में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। डीओपीटी के आदेश में कहा गया है कि मित्तल एक जनवरी, 2022 से 6 महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि सुभाष कुमार ओएनजीसी के डायरेक्टर फाइनेंस थे। उन्हें पिछले साल अप्रैल में सीएमडी का पद दिया गया था। सुभाष कुमार 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंचने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। दरअसल पिछले साल फरवरी से अब तक ओएनजीसी में फुल टाइम चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हुई है। ओएनजीसी भारत मे कच्चे तेल और गैस के उत्पादन में 71 फीसदी का योगदान करती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • 2021 में कमाई के मामले में गौतम अडाणी और अजीम प्रेमजी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा

    Wed Jan 5 , 2022
    नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी (Adani Group Chairman Gautam Adani) ने साल 2021 के दौरान देश के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी (India’s richest person Mukesh Ambani) को भी काफी पीछे छोड़ दिया। ब्लूमबर्ग बिलियनरीज के आंकड़ों के मुताबिक पिछले कैलेंडर इयर में कमाई के मामले में मुकेश अंबानी गौतम अडाणी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved