
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) की बहुराष्ट्रीय कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन विदेश लिमिटेड (ओएनजीसी) को मध्य अमेरिकी देश कोलंबिया की लानोस बेसिन परियोजना में खनिज तेल का एक बड़ा भंडार मिला है।
ओएनजीसी विदेश ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि लानोस बेसिन के ब्लाक सीपीओ-5 के एक कुएं इंडिको-2 की खुदायी में तेल का भंडार पया है। कोलंबिया की इस परियोजना में ओएनजीसी विदेश 70 प्रतिशत की हिस्सेदार है। इसमें बाकी हिस्सेदारी जीयोपार्क लिमिटेड के पास है जो लातीनी अमेरिकी क्षेत्र में तेल/गैस का कारोबार करती है।
उल्लेखनीय है कि ओएनजीसी विदेश सरकारी क्षेत्र की तेल उत्खनन कंपनी ओएनजीसी की अनुषंगी है और विदेश में तेल खोज व उत्खनन के ठेके लेती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved