img-fluid

ONGC को पहली तिमाही में 4,335 करोड़ का मुनाफा

August 15, 2021

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (public sector company) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) (Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ करीब 800 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही के दौरान उत्पादन में गिरावट की भरपाई तेल कीमतों के लगभग दोगुना होने से हो गई।


कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसका अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 772.2 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 4,335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 497 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन से मांग में गिरावट आई थी, जिससे कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ था।

उल्लेखनीय है कि पहली तिमाही के दौरान ओएनजीसी को अपने द्वारा उत्पादित प्रत्येक बैरल कच्चे तेल की बिक्री पर 65.59 डॉलर मिले। इससे पिछले वित्त की समान तिमाही में कंपनी को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल पर 28.87 डॉलर प्राप्त हुए थे। पहली तिमाही के दौरान गैस का दाम 1.79 डॉलर प्रति इकाई रहा।

इस दौरान कंपनी का कच्चे तेल का उत्पादन करीब पांच फीसदी घटकर 54 लाख टन रहा। वहीं प्राकृतिक गैस का उत्पादन 4.3 फीसदी कम यानी 5.3 अरब घनमीटर रहा। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व 77 फीसदी बढ़कर 23,022 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sun Aug 15 , 2021
    15 अगस्त 2021 1. फली नहीं पर फल कहांउ, नमक, मिर्च के संग सुहाउ, खाने वाले की सेहत बनाउ, सीता मैया की याद दिलाऊं? उत्तर….सीताफल 2. नया खजाना घर में आया, डब्बे में संसार समाया। नया करिश्मा बेजोडी का, नाम बताओ इस योगी का। उत्तर…….टेलीविजन 3. तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो शस्त्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved