
नई दिल्ली। सरकार को उम्मीद है कि जनवरी तक प्याज की मौजूदा औसत कीमत 57.02 रुपये से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे आ जाएगी। प्याज की कीमतें 40 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे कब तक आने की उम्मीद है…इस पर उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, बहुत जल्द…जनवरी। सिंह ने डेलॉय ग्रोथ विद इम्पैक्ट गवर्नमेंट समिट’ में बताया, किसी ने कहा है कि यह (कीमत) 100 रुपये प्रति किलोग्राम को छू जाएगी। हमने कहा, यह कभी भी 60 रुपये प्रति किलोग्राम को पार नहीं करेगी। सोमवार सुबह प्याज की अखिल भारतीय औसत कीमत 57.02 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतें काबू में रखने के लिए अगले साल मार्च तक प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस पर सचिव ने कहा, निर्यात प्रतिबंध से किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह व्यापारियों का एक छोटा समूह है, जो भारतीय और बांग्लादेश के बाजारों में कीमतों के बीच अंतर का फायदा उठा रहा है। उन्होंने कहा, जो व्यापारी अलग-अलग कीमतों का फायदा उठा रहे थे, उन्हें नुकसान होगा। पर, इससे भारतीय उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इस साल एक अप्रैल से चार अगस्त के बीच 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात किया गया। मूल्य के लिहाज से शीर्ष तीन आयातक बांग्लादेश, मलयेशिया और संयुक्त अरब अमीरात हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved