
इंदौर। एक पखवाड़े में पुलिस (Police) ने शहर (Indore) में तीन ऑनलाइन सट्टे (Three online bets) के अड्डों पर छापा मारा (Raided) और हर स्थान से आधा दर्जन लोगों को पकड़ा। तीनों मामलों में यह बात सामने आई है कि ऑनलाइन सट्टे का सर्वर दुबई में है, जो बताता है कि दुबई में बैठकर प्रमुख सटोरिए ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे हैं।
क्राइम ब्रांच ने उषागंज के फ्लैट से ऑनलाइन सट्टे के मामले में प्रमुख आरोपी निखिल खंडेलवाल और लक्की चौहान को साढ़े छह लाख के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों ने पुलिस रिमांड में बताया कि एक ने दुबई के सटोरिए को बैंक खाते उपलब्ध करवाए थे तो दूसरे ने फ्लैट किराए से दिलवाया था, जबकि उनका कहना है कि सट्टे का ऐप दुबई के सर्वर से संचालित हो रहा है। इसके पहले लसूडिय़ा पुलिस ने बॉम्बे अस्पताल के सामने स्थित बिल्डिंग से रेड्डी अन्ना ऐप से संचालित ऑनलाइन सट्टे का अड्डा पकड़ा था। इसमें छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पहले पुलिस को लगा कि यह ऐप कनार्टक से संचालित हो रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि यह सट्टा दुबई से संचालित हो रहा है। इसके अलावा जूनी इंदौर पुलिस ने भी खातीवाला टैंक के एक फ्लैट से ऑनलाइन सट्टा पकड़ा था। इसमें भी आधा दर्जन लोग पकड़े गए थे। इस मामले में भी जांच में यह बात सामने आई कि प्रमुख सटोरिए दुबई से सट्टे का संचालन कर रहे हैं, जो बताता है कि प्रदेश और देश के कई सटोरिए दुबई में बैठकर आईपीएल का सट्टा संचालित करवा रहे हैं।