पुणे (Pune)। आज के समय में इंटरनेट और स्मार्टफोन (internet and smartphone) के जमाने में ऑनलाइन ठगी (online fraud) का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। स्कैमर्स (scammers) नए-नए तरीके से लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं। एक नया मामला हाल में सामने आया है, जिसे Money For Like स्कैम कहते हैं, वैसे तो स्कैम का ये तरीका नया नहीं है, लेकिन ऐसा एक नया केस देखने को मिला है।
पुलिस के मुताबिक पुणे में एक रिटायर आर्मी पर्सन के साथ ये ठगी हुई है। इस स्कैम में फंसकर पीड़ित ने अपनी उम्र भर की कमाई गंवा दी है। पुलिस ने बताया कि दो हफ्तों में पीड़ित से 1.1 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। इस मामले में पुणे पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
ये सभी ट्रांजेक्शन एक दर्जन बैंक अकाउंट्स में हुए हैं। पुलिस की मानें तो शुरुआत में एक महिला ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए बुजुर्ग से संपर्क किया था उसने पार्ट-टाइम एम्प्लॉयमेंट के नाम पर कॉन्टैक्ट किया महिला ने दावा किया था वो थाईलैंड से है और YouTube Videos पर एक लाइक के बदले 50 रुपये देगी।
उसने पीड़ित से कहा था कि हर लाइक का स्क्रीनशॉट उन्हें अपने नाम, ऐड्रेस और बैंक डिटेल्स के साथ भेजना होगा. शुरुआत में उन्हें 150 रुपये का वेलकम बोनस भी मिला। इसके बाद उन्हें एक फोन मैसेंजर ग्रुप में भी जोड़ा गया था, जिसका नाम employee trial group था. ग्रुप में ऐड होने के बाद पीड़ित से कुछ फ्रॉडस्टर्स ने अपना खेल शुरू कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved