img-fluid

ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करने पर खाते से कट गए 1.42 लाख रुपये

May 31, 2021

हिसार। हरियाणा (Haryana) में एक ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online fraud) का मामला सामने आया है. हांसी के लाल सड़क क्षेत्र में मौसी के घर पर आई एक युवती को ऑनलाइन(online) पिज्जा (Pizza) मंगवाना महंगा पड़ गया. डिलीवरी ब्वॉय(Delivery boy) के कहने पर इस युवती ने मोबाइल पर आए एक लिंक को क्लिक करके अपने एटीएम (ATM) की पूरी डिटेल भेज दी, जिसके बाद युवती के खाते से 1 लाख 41 हजार 997 रुपये निकल गए. पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में सुलखनी गांव निवासी गरिमा ने बताया कि वो लाल सड़क पर अपनी मौसी के घर पर आई हुई थीं. उन्‍होंने गूगल से पिज्जा वाले का नंबर सर्च करके फोन किया तो जवाब मिला कि डिलीवरी ब्‍वॉय(Delivery boy) की कॉल अभी आपके पास आएगी. इसके तुरंत बाद कथित डिलीवरी ब्‍वॉय ने युवती को भेजे गए एक लिंक पर क्लिक करने और एटीएम कार्ड का नंबर, यूपीआई पिन आदि पूरी डिटेल भेजने को कहा. युवती ने भेज दी.



युवती ने बताया कि फोन पर अभी बात चल ही रही थी कि उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए और अलग-अलग 11 बार रुपये कटने के बाद कुल 1 लाख 41 हजार 997 रुपये उसके खाते से निकल गए. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.खाते से 11 बार कटे पैसे

पुलिस को दी शिकायत मं युवती ने बताया कि उसके खाते से कुल 11 बार पैसे कटे. पहली बार में 19 हजार 999, फिर 5 हजार, फिर 3 हजार, 9 हजार 999, 14 हजार 999, 20 हजार, 20 हजार, 20 हजार, 2 हजार, 2 हजार व 25 हजार रुपए कटने के मैसेज आए. ऐसा करते हुए उसके खाते से कुल 1 लाख 41 हजार 997 रुपए कट गए. पुलिस ने कसे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share:

  • मध्‍य प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में जोरदार बारिश

    Mon May 31 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नौतपा के बीच बारिश(raining) और आंधी (storm) का सिलसिला जारी है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain with strong winds) हो रही है. रविवार शाम को एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. शाम 5 बजे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved