उज्जैन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कलेक्टर एवं महाकाल मंदिर (Hakal Temple) प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीषसिंह ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर (Mahakaleshwar Temple Complex) में भ्रमण पर रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार धारा-144 की शक्तियों का उपयोग करते हुए निर्देश दिए हैं कि दर्शनार्थी बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन पीतल के बेरीकेड्स के पीछे से कर सकेंगे। दर्शनार्थियों का आना-जाना नंदी हाल, जल द्वार, चांदी द्वार, नगाड़ा द्वार, प्रवचन हाल द्वार क्षेत्र में तथा मंदिर प्रांगण में प्रतिबंधित रहेगा। केवल मन्दिर के पुजारी अथवा पुरोहित तथा मन्दिर के कर्मचारियों को उक्त प्रतिबंध से छूट रहेगी। दर्शनार्थियो के दर्शन बेरिकेटिंग से जारी रहेंगे। इसी तरह उज्जैन शहर के बस स्टेण्ड देवासगेट एवं नानाखेड़ा तथा रेलवे स्टेशन के निकटतम स्थित भोजनालय, रेस्टोरेंट में उज्जैन शहर से बाहर से आये हुए यात्रियों को यात्रा टिकिट, परिचय-पत्र आदि के आधार पर लॉकडाउन अवधि को छोड़कर बैठाकर खाना खिलाया जा सकेगा।
मंदसौर। नौ दिनों की लम्बी छुट्टियों के बाद कृषि उपज मंडी (Mandsaur Agricultural produce market) खुली। मंडी में सोमवार को लहसुन और सोयाबीन की बम्पर आवक (Garlic and soybean bumper inward) हुई, लेकिन किसान लहसुन के भाव से संतुष्ट नजर नहीं आयें उनके अनुसार भाव कम दिये जा रहे है। वहीं सोयाबीन के दाम सोमवार […]