
इन्दौर। नगर निगम के अफसरों को बारिश में ही सडक़ें बनाने से लेकर सडक़ें खोदने तक की याद आती है। शहर में कई जगह खस्ताहाल सडक़ें और गड््ढे से लोग पहले ही परेशान हैं। अब कई जगह ड्रेनेज लाइनों के काम के लिए बारिश में सडक़ें खोदी जा रही हैं। कल रात नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने रातोरात सडक़ें खोदी गईं और लाइनों का काम पूरा कर वहां सुबह-सुबह सीमेंटकरण कर बरसाती से ढांक दी गई।
नगर निगम ने इससे पहले शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव के चलते फिर से ड्रेनेज लाइनों के काम शुरू कराए हैं। यह काम सत्यसांई चौराहे से लेकर बीआरटीएस, गीता भवन क्षेत्र में कई जगह चल रहे हैं। बारिश में चल रहे कार्यों के चलते वाहन चालकों से लेकर रहवासियों तक फजीहत होती है और अब कल रात नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने चौराहे पर ड्रेनेज लाइन के कार्य हेतु बड़ा सा गड््ढा खोदा गया और वहां लाइनों के काम रातोरात पूरे कर लिए गए।
बताया जाता है कि वहां जलजमाव के कारण तमाम दिक्कतें आती थीं और इसी के चलते ताबड़तोड़ काम शुरू किया गया। रातभर में काम पूरा कर सुबह वहां के हिस्सों को पूरा समतल कर सीमेंटीकरण कर दिया गया और सीमेंट बारिश में बह न जाए, इसलिए काली बरसाती पूरे आसपास के हिस्सों में बिछा दी। जिस स्थान पर विशालकाय गड््ढा खोदा गया था, उसके आसपास के हिस्सों में बैरिकेड््स लगा दिए गए हैं, ताकि सीमेंटीकरण को नुकसान ना पहुंचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved