img-fluid

सिर्फ सच ही इस तानाशाही को खत्म करेगा : राहुल गांधी

July 26, 2022


नई दिल्ली । हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद (Immediately after being taken into Custody) कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सिर्फ सच ही (Only Truth) इस तानाशाही को खत्म करेगा (Will End This Dictatorship) । राहुल ने केंद्र की भाजपा सरकार की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, “तानाशाही देखिए, कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं कर सकता, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं कर सकता। पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करके, हमें गिरफ्तार करके भी, आप हमें कभी चुप नहीं करा पाएंगे। केवल ‘सत्य’ ही इस तानाशाही को खत्म करेगा।”


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, दीपेन्द्र हुड्डा व अन्य वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और अन्य सांसदों के साथ बस में किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ और संसद में महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होने के मद्देनजर कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला।

हालांकि, जैसे ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़े, दिल्ली पुलिस ने उन्हें विजय चौक के पास बीच में ही रोक दिया। इसके बाद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसद विजय चौक के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने तख्तियां लिए हुए जांच एजेंसी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, सांसद आए, महंगाई की बात की, यह हमें बैठने नहीं दे रहे हैं। पुलिस हमें गिरफ्तार कर रही है। मोदी जी एक राजा हैं।

अर्धसैनिक बल और रैपिड एक्शन फोर्स सहित भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने शुरुआत में महिला सांसदों समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लेना शुरू किया और आखिर में दीपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी को वहीं छोड़ दिया गया। राहुल को हिरासत में लेने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट भी किया, साथ में इंदिरा गांधी की तस्वीर भी डाली है।
जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।
बाँधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है?

Share:

  • 44वें शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई को, गुरुचरण सिंह होरा ओलंपियाड के ऑफिसियल नियुक्‍त

    Tue Jul 26 , 2022
    रायपुर। 44वां चेस ओलंपियाड (44th Chess Olympiad ) इस महीने 28 जुलाई से चेन्नई के पास महाबलिपुरम में शुरू हो रहा है। इस चेस ओलंपियाड पर दुनिया भर के फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं। इस विश्व स्तरीय आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और महासचिव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved