img-fluid

जब सुरक्षा और शांति होती है तभी विकास के रास्ते खुलते हैं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

May 30, 2025


बिक्रमगंज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि जब सुरक्षा और शांति होती है (Only when there is Security and Peace) तभी विकास के रास्ते खुलते हैं (Path of Development opens up) । उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब शांति, सुरक्षा, शिक्षा और विकास गांव-गांव तक बिना रुकावट के पहुंचेगा।


प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले 125 से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे, लेकिन अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं। अब सरकार सड़क भी दे रही है, रोजगार भी दे रही है। वह दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। उन्होंने बिना किसी के नाम लिए जंगलराज की बात करते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में जंगलराज वाली सरकार की विदाई हुई तो बिहार भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने लगा। टूटे हाईवे, खराब रेल, वह दौर अब इतिहास बन चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि कभी बिहार में पटना एक ही एयरपोर्ट होता था, लेकिन अब दरभंगा में भी शुरू हो गया। बिहार के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि पटना एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाया जाए, अब इसका उद्घाटन भी हो गया है। बिहार में फोर लेन और सिक्स लेन की सड़कों पर जाल बिछ रहा है। हजारों करोड़ की योजनाएं नए अवसर और संभावनाएं का निर्माण कर रही हैं। इनसे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। बिहार में रेलवे की स्थिति में भी सुधार हो रहा है। हम पुरानी समस्याओं को दूर कर रहे हैं और आधुनिकीकरण भी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। नाम लिए बगैर उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमकर आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा कि यह काम पहले भी हो सकते थे, लेकिन जिनके ऊपर बिहार को आधुनिक ट्रेन देने की जिम्मेदारी थी उन्होंने रेलवे में भर्ती के नाम पर जमीन लूटने का काम किया। सामाजिक न्याय के उनके यही तरीके थे, जमीन लूटना, गरीब लूटना, उनकी मजबूरी का फायदा उठाना और खुद राजशाही की मौज करना। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को उनसे सावधान रहने की भी जरूरत है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 48,520 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।

Share:

  • पटना एयरपोर्ट पर उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Fri May 30 , 2025
    पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पटना एयरपोर्ट पर (At Patna airport) उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की (Met rising cricketer Vaibhav Suryavanshi and his Family) । यह मुलाकात उस समय हुई जब पीएम मोदी अपने चुनावी दौरे पर बिहार पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved