img-fluid

आज 2 बजे तक सिर्फ महिलाएं और अतिथि कर सकेंगे मेट्रो में सफर, कल सुबह 8 बजे से जनता की होगी शुरू

May 31, 2025

इंदौर। आज प्रधानमंत्री द्वारा इंदौरी मेट्रो का शुभारंभ करने के साथ 100 बसों में लाई गई महिलाओं के अलावा अन्य अतिथियों को सफर करवाया जाएगा। दोपहर लगभग 2 बजे तक मेट्रो ट्रेन इस 6 किलोमीटर के कॉरिडोर पर चलेगी और फिर उसके बाद आज मेट्रो का संचालन नहीं होगा और फिर कल सुबह 8 बजे से आम जनता के लिए ये मेट्रो ट्रेन फिर इसी कॉरिडोर पर दौड़ेगी। सुबह 8 से रात 8 बजे तक 50 से अधिक फेरे मेट्रो के लगेंगे और अभी हफ्तेभर तक मुफ्त में ही यात्रा करवाई जाएगी।

कल भी कल कई बार ड्राय रन लिया गया, जिसमें अधिकारियों के अलावा मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि के साथ-साथ बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे। वहीं आज पहले दिन चूंकि महिलाओं को ही यात्रा कराई जा रही है, जिसके चलते 100 बसों में अलग-अलग वार्डों से महिलाओं को गांधी नगर स्टेशन तक लाया गया और फिर यहां से उन्हें मेट्रो ट्रेन में बैठाकर 6 किलोमीटर का दौरा कराया गया। महिलाओं के अलावा अन्य अतिथि, जिनमें अधिकारी, मीडियाकर्मी से लेकर जनप्रतिनिधि और मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारी व अन्य शामिल रहे।


मेट्रो ट्रेन के ऑपरेशन अधिकारी केजी साबले ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे तक ही ये मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएगी, क्योंकि स्टेशन पर उद्घाटन को लेकर कई तरह की तैयारियां करना पड़ी और फिर उन्हें हटाया जाएगा और फिर कल सुबह 8 बजे से आम जनता के लिए मेट्रो ट्रेन सफर केलिए उपलब्ध रहेगी और रात 8 बजे तक इसका संचालन किया जाएगा। अभी हफ्तेभर नि:शुल्क यात्रा की जाएगी। कल रविवार को उम्मीद है किअवकाश के कारण भीड़ रह सकती है, क्योंकि शहर के लोगों को भी मेट्रो ट्रेन में बैठने का आनंद लेना है। अभी जो मेट्रो ट्रेन चलाई जा रही है उसमें तीन-तीन कोच लगाए गए हैं और 4 से 5 ट्रेन अलग-अलग समय पर चलेगी और 5 स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी। अभी मेन्युअल टिकट सिस्टम रहेगा। चूंकि हफ्तेभर तक तो मुफ्त यात्रा रहेगी और उसके बाद भी छूट टिकट में दी गई है। इस 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर में गांधी नगर स्टेशन के अलावा सुपर कॉरिडोर के ही 4 स्टेशन शामिल रहेंगे।

Share:

  • हाथों में तख्तियां लेकर जागरूक करने सडक़ों पर उतरे डॉक्टर

    Sat May 31 , 2025
    युवाओं में तेजी से बढ़ती लत पर लगाम लगाने का दिया संदेश इंदौर। युवाओं में बढ़ती तंबाकू, सिगरेट और कई तरह की नशे की आदतों पर लगाम लगाने के लिए हाथों में तख्तियां लेकर इंदौर के डॉक्टरों का समूह सडक़ों पर उतरा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर मेडिकल एसोसिएशन ने जागरूकता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved