नई दिल्ली । पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज यानि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में तेजी दिखाई दी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 258.15 अंकों की उछाल के साथ 48,990.70 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 78.45 अंक की तेजी दिखाते हुए 14,756.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार (business) की शुरुआत की।
बता दें, कि इसके पहले पिछले कारोबारी सत्र यानी 14 मई को सेंसेक्स 48,732.55 अंक के स्तर पर और निफ्टी 14,677.80 अंक के स्तर पर गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज के कारोबार में शुुरुआती सत्र के दौरान आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 222.13 अंक की तेजी के साथ 48954.68 अंक के स्तर पर और निफ्टी 67.70 अंक की उछाल के साथ 14745.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
एशियाई बाजारों में भी आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 35 अंक की बढ़त के साथ 3,525 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 143 पॉइंट ऊपर 28,153 पर कारोबार कर रहा है। जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 335 पॉइंट नीचे 27,749 पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 18 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 3,135 पर आ गया है। एशियाई बाजारों से इतर ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 30 पॉइंट ऊपर 7,269 पर पहुंच गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved